मंझौल, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
26 अक्टूबर 2020, सोमवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कहर ढ़ा रखा है। सारे पर्व त्यौहार का रंग फीका कर रखा था। लोग परिवारों के साथ खुशीयां मानाने के लिए तरस कर रह गये थे।
https://youtu.be/uzYLpUn79q0
वही दुर्गा पूजा के दिन मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में मांतेश्वरी फेमली रेस्टूरेंट खुलने से खुशियो में चार चांद लग गया।
प्रोपराईटर मुकेश कुमार उर्फ फेदो दा ने बताया कि मंझौल बखरी रोड में पुर्णत: एसी युक्त लगभग सौ लोगों के लिए शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण भारतीय संस्कृति की स्वादपूर्ण भोजन, पानी के साथ, आज के जमाने की पसंदीदा फास्ट फूड की लेटेस्ट व्यंजन सोफे पर बैठ कर परिवार, बच्चों, दोस्तों व रिश्तेदारो के साथ आराम से खाने की बेहद खुबसूरत व्यवस्था मांतेश्वरी फेमली रेस्टूरेंट में उपलब्ध है।
इस सम्पूर्ण मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों ने मुकेश कुमार के द्वारा रेस्टूरेंट की, कीगयी व्यवस्था से बहुत संतुष्ट तो दिखे ही और जिस चीज की कमी अभी तक अनुमंडल क्षेत्र में थी। उसे पूर्ण करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
https://youtu.be/tCrWHX8AgPg
बताते चले की मंझौल में स्तरीय रेस्तरां या परिवार के लोगों को साथ में खाने की अभी तक व्यवस्था नहीं थी लेकिन वह कमी अब जाकर पूरी हुई है।


