पार्टी और जात-पात से ऊपर उठकर करें वोट, भ्रष्टाचार पर करें चोट और चुने कर्मठ नेता : विरेंद्र साह
ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा : जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करने की आवश्यकता है, क्योंकि इस चुनाव में मैं जात-पात की राजनीति करने नहीं आया. आप अपने लिए कर्मठ और सुयोग्य नेता का चुनाव करें जो आपके सुख दुख में 24 घंटा और सातों दिन उपलब्ध रहे. दुख के समय में 12:00 बजे रात में भी आपके पास पहुंच जाए। यह बात छपरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह (मुखिया) ने जलालपुर बाज़ार में उपस्थित लोगों के बीच कही. मौके पर उपस्थित लोगों को उन्होंने बताया कि पूरे लॉक डाउन पीरियड में गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए हमेशा ही वो उनके साथ खड़े रहें. वहीं उनका लक्ष्य जिले में हो रहे अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाना भी है. छपरा से जलजमाव को मुक्त करना है.जाम की समस्या से निजात दिलाना है.लूट, डकैती एवं हत्या मामले में उनके द्वारा सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मांग की जाती रही है और कई मामलों में अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं. वह जनता के सेवक रहे हैं और आगे भी रहेंगे. इसलिए जनता उनके पक्ष में मतदान करते हुए उनके चुनाव चिन्ह सेब पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें. वैसे तो यहां की जनता का विश्वास उनके प्रति है और वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा विश्वास दिला प्रयास रहे हैं. इस दौरान उनके द्वारा शहर के ब्रह्मपुर, जलालपुर, टेकनिवास, कचनार सहित अनेकों गांवो एवं बाजारों का दौरा कर विशाल जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जन संपर्क के दौरान उनके साथ छात्र नेता पवन गुप्ता, राम जन्म महतो, बिहारी लाल आर्य, लाल बिहारी महतो, उपेंद्र राय, अजय मांझी, अजीत कुमार गुप्ता, विष्णु देव साह, राजू चौधरी, रंजीत कुमार गुप्ता, रमेश चौधरी, विद्यासागर, मंटू चौधरी, शिवनाथ राय, संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद, संजीव कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार गुप्ता, राम नारायण साह, कन्हैया कुमार, चंदन प्रसाद, संतोष कुमार, श्याम बाबू गुप्ता, अशोक महतो, सरोज कुमार सिंह, मोहम्मद इम्तियाज, मदन महतो, शकील अनवर, दीपक कुमार, राजीव कुमार पांडे, सतीश तिवारी, मनोरंजन कुमार, सुरेश साह आदि थे।

