Thu. Dec 25th, 2025

छपरा विधानसभा क्षेत्र में जन-जन का समर्थन कर रहा मेरा हौसला अफजाई ; वीरेंद्र साह

ब्युरो प्रमुख –  चन्द्र प्रकाश राज

छपरा विधानसभा क्षेत्र में जन-जन का समर्थन कर रहा मेरा हौसला अफजाई ; वीरेंद्र साह

छपरा 118 विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा उन्हें सेब चुनाव चिन्ह दिया गया है. अब जनता को जरूरत है कि इस सेब पर बटन दबाकर अपना और छपरा की सेहत बनाने का काम करें. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जिस-जिस प्रखंड में जा रहे हैं, वहां के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. जिससे उनका हौसला अफजाई हो रहा है. वह छपरा का इस कदर विकास करना चाहते हैं कि गरीब की थाली में भी रोटी-दाल के साथ सेब पहुंच जाए. इस दौरान उन्होंने जगलाल चौधरी कॉलोनी, सेंगर टोला, बैजू टोला, अजमेर गंज, इंग्लिश टोला, मुबारकपुर, इनई आदि गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने गांव के बुजुर्गों से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर जयचंद प्रसाद, मनोरंजन कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, हरिनाथ सिंह, काशीनाथ प्रसाद, सत्यदेव सिंह, अतुल जी, सुजीत कुमार जयसवाल, अमित कुमार, राजू कुमार, अशोक सिंह, निखिल कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, जोगेंद्र राय, मदन कुमार मिश्रा, कृष्णा चौधरी, शिव लखन महतो, राम ज्ञान प्रसाद, भूलन ठाकुर, मथुरा साह, जय प्रकाश राय, जितेंद्र साह, शिवनाथ राय,दीपक कुमार,विकास कुमार,राम नारायण साह, कुंदन कुमार, चंदन प्रसाद, सुशील साह, गोपाल महतो, केदार राय, ईश्वर चंद्र पांडे, कैलाश नाथ गुप्ता,शीला नाथ साह, पिंटू कुमार, महेश साह, विशुन देव साह , कन्हैया कुमार, दिनेश राय, संतोष कुमार सिंह,केदार राम, संतलाल शाह,सुनील कुमार गुप्ता, सुरेश राम, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Related Post

You Missed