ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
टिकट कटते ही बागी हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
रिपोर्ट – प्रशांत भारती
सोमवार को कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एकमा में बैठक की जिसमें सर्वममती से यह निर्लय लिया गया नरेंद्र प्रताप मिश्रा ही महागठबंधन के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन सीट शेयररिंग में टिकट बेचकर एक नए चेहरा को टिकट देकर उनके साथ दोखा किया गया है। लेकिन जनता ने बताया ओ उनके साथ है। उन्हें बागी उम्मीदवार के रूप में जनता अपना टिकट देकर उन्हें विधानसभा भेजेगी। उनके कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक सच्चे सेवक विकाश पुरुष को किसी पार्टी का टिकट की जरूरत नहीं है। ये बाते अब जनता समझ चुकी। वे इस बार चुनाव में अपना शक्ति दिखाने को तैयार हैं।
इन्हीं चुनाव के देव तुल्य जनता की आस और भरोसे की प्रतीक आज मंगलवार को नरेंद्र प्रताप मिश्रा करेंगे नामांकन दाखिल। इस मौके पर अवधविहारी मिश्रा, संतोष यादव, ललन महतो, दारा यादव, अवध पांडे, शंकर पांडे ,प्रशांत पांडे, अभय पांडे, दिलिप तिवारी शामिल थे।

