Thu. Dec 25th, 2025

शिवहर में एसएसटी द्वारा 02 लाख से अधिक रुपए नगद पकड़ा, अब तक कुल 741300 रुपये बरामद

शिवहर ::-

12 अक्टूबर 2020

सोमवार

बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश में चुनाव पूर्व तैयारियां एवं माहौल निर्माण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

जिला में प्रतिनियुक्त चार कंपनी सीएपीएफ बल के साथ अन्य स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों एवं बल द्वारा एरिया डिनॉमिनेशन, फ्लैग मार्च, वाहन चेकिंग, वंचितों, वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी एवं मद्य निषेध हेतु छापामारी किया जा रहा है तथा आम जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए सभी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण की जा रही है।

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष द्वारा जिला में उपलब्ध सीआरपीएफ बल के साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों एवं उनके साथ श्यामपुर भटहा थाना के रामपुर केशो, मुसहरी टोला, माधोपुर सुंदर क्षेत्र में छापामारी की गई। जहां से शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी की गई।

पिपराही थाना के अंबा कला, बेलवा घाट, नरकटिया, तरियानी थाना के वृंदावन, परमबसंत, मठमसौली, शिवहर थाना के क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया।

वही शराब कारोबारियों/शराबियों की गिरफ्तारी चार की संख्या में की गई। शराब की बरामदगी 19 लीटर अन्य कांड और गैर जमानती वारंट में एक गिरफ्तारी हुई। वाहन चेकिंग मे 77 वाहन से ₹45000 की राजस्व वसूली तथा एसएसटी द्वारा ₹211290 कैश बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त बिहार विधानसभा निर्वाचन के आलोक में गठित एस एस टी एवं एसएफटी के द्वारा लगातार जांच व कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान गठित एस एस टी द्वारा वाहन जांच के दौरान पूरनहिया थाना अंतर्गत पुरनहिया पुलिस के साथ ₹211290 की बरामद की गई है। जबकि राशि के संबंध में अग्रसर जांच व कार्रवाई हेतु सूचना जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति को भेजी गई है। इस प्रकार जिला में एसएसटी द्वारा अब तक कुल 741390 रुपए बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा मतदाताओं से अपील की जा रही है कि निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। कोविड-19 को देखते हुए जारी दिशानिर्देश का पालन करें। किसी के भी प्रलोभन में नहीं फंसे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed