Thu. Dec 25th, 2025

“बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ” के द्वारा टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड एवं टैलेंट नेर्चर कार्यक्रम का होगा आयोजन

 

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

10 अक्टूबर 2020 शनिवार

“बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ” के तत्वावधान में आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड एवं टैलेंट नेर्चर कार्यक्रम के प्रशिक्षण मे रजनीकांत प्रवीण जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति बेगूसराय के द्वारा बताया गया कि बेगुसराय के सभी बच्चों मे बुनियादी साक्षरता एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा बढाने मे सभी को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इसमें सोसाइटी द्वारा आयोजित टीएसटीएम ओलंपियाड एवं टैलेंट नेर्चर कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को गणितीय अभिरुचि एवं गुणवत्ता शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ऑनलाइन प्रशिक्षण मे आज डाॅ डी सिंह पूर्व प्रोफेसर आइ आइ टी मुम्बई एवं इमेरिटस नाइजीरिया के द्वारा प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक, छात्र एवं छात्राएँ को कहा कि रामानुजन ने कोई गणित का विशेष प्रशिक्षण नहीं लिए। फिर भी गणित के क्षेत्र मे संख्या सिद्धान्तों एवं 3884 प्रमेय का संकलन किया। साथ ही बच्चों को इनकवालिटी के सिद्धान्त को बताया।

श्री डी कुमार, फैकल्टी एफ.एम.आई.सी कालेज बेगूसराय के द्वारा परमुटेशन एवं कमबीनेशन पर प्रशिक्षण दिया। क्रमचय मे दिए गए वस्तुओ के समूह से क्रम को चुनना क्रमचय कहलाता है एवं संचय मे वस्तुओ मे से बिना क्रम को चुनना संचय कहलाता है।
संख्या को लिखने एवं उनके नामकरण के सुव्यवस्थित नियमों को संख्या पद्धति कहते है।

डॉ विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने कहा कि ओलम्पियाड परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण मे भारी संख्या मे शिक्षाविद भी भाग ले रहे है।

मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति उपाधयझ भागीरथ प्रसाद राय ने बताया 11 अक्तूबर 2020 को अभयानंद पूर्व डी जी पी एवं शिक्षाविद बिहार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए डाउनलोड कर सकते है। https://meet.google.com/shw-ierx-mez. पर दिया जाएगा।

टैलेंट नेर्चर कार्यक्रम के संयोजक डॉ विक्रानत भास्कर ने कहा कि 18 नवम्बर 2020 तक आनलाईन या आफलाइन www.bmsbihar.org पर किया जा सकता एवं 13 दिसम्बर 2020 को परीक्षा आयोजित किया जायेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed