Thu. Dec 25th, 2025

करनी सेना हिन्दू संगठन है – आशीष कुमार सिंह 

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

करनी सेना हिन्दू संगठन है – आशीष कुमार सिंह

सूरजपाल अम्बु दा के स्वागत में चले पटना – सरोज

मसरख / छपरा : प्रखंड क्षेत्र के बड़वा घाट राम जानकी मंदिर के प्रांगण में करणी सेना के द्वारा एक मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम आयोजन का मुख्य बिंदु श्री सूरजपाल अंबु दा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 27 सितंबर को पटना आगमन के बारे में सभी करनी सेना को निमंत्रण बुलावा पटना चलने का आह्वान किया गया ।

वही करनी सेना बिहार प्रदेश युवा शक्ति बिहार प्रदेश अध्यक्ष को इस कार्यक्रम में पहुंचने पर बहरौली बाजार पर फूल माला पहना कर सवागत किया गया । सैकड़ो बाइक के साथ रोड शो करते हुए बड़वा घाट बाजार पहुंचा , वहीं मंदिर में पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना कुमार सिंह कर रहे थे । बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने करणी सेना राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि हिंदू संगठन है जो जातीय समीकरण से ऊपर उठकर हिंदू को जगाने की काम कर रही है हिंदू धर्म विरोधी ताकतों को कुचलने का काम कर रही है । बॉलीवुड जिस तरह से हमारे हिंदू भाई को ठाकुर बताकर डकैत बना देती है वही ब्राह्मण को लोभी किसी यादव को गुंडा बताती है और हिंदुओं में फूट डालती है , इसका विरोध आवश्यक है ।सभा में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह सुशांत सिंह के महाराष्ट्र सरकार एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री को दबाने की कोशिश कर रही है । इस मौके पर बिहार युवा शक्ति मिथलेश सिंह , विनोद ठाकुर महामंत्री,  उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मंतोषसिंघानिया , कुमार कौशलेंद्र प्रचारक , रवि रंजन सिंह ,तरुण कुमार ,रोहित कुमार ,संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Post

You Missed