Thu. Dec 25th, 2025

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर बधाई के साथ साथ वैश्यों ने भरी हुंकार

ब्यूरो प्रमुख –  चन्द्र प्रकाश राज ,

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर बधाई के साथ साथ वैश्यों ने भरी हुंकार

सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में एक बैठक सलेमपुर स्थित नूतन पैलेस में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिशंकर प्रसाद एवं संचालन डॉ हरिओम प्रसाद ने किया। इस बैठक का उद्देश्य भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए उनके लिए स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करने हेतु किया गया। वैश्य समाज के विभिन्न घटकों से आए वैश्य जनों ने गांधी और पटेल की जन्मभूमि से संबंध रखने वाले अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिवस पर बधाई दिए। साथ हीं सभी ने सर्वसम्मति से यह विश्वास प्रकट भी किया कि इस सृष्टि के निर्माण के भगवान विश्वकर्मा के दिन इनका जन्मदिवस होना इस बात का परिचायक है कि यह महामानव भारतवर्ष के साथ-साथ विश्व को भी कुछ नया करके देने की दृढ संकल्प शक्ति के साथ अवतरित हुए हैं। इस बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि आज की यह बैठक अपने माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई देने के साथ ही साथ सारण जिला के समस्त वैश्य बंधुओं को एक सूत्र में पिरोने के निमित्त ही बुलाई गई है, ताकि सारण जिला के वैश्य अपनी सांगठनिक एकता का परिचय देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव के सदृश्य पुनः एक नया इतिहास रचने का कार्य करें। पिछली बार हम लोग अपने समाज से यहां एक विधायक को चुनने में सफल हुए इस बार यह संख्या अन्य क्षेत्रों में और बढ़नी चाहिए। पूर्व प्राचार्य सिया शरण प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज अब अपनी उपेक्षा को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर इस समाज के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व राजनीतिक दलों द्वारा नहीं दिया जाएगा तो यह समाज अपने बीच से निर्दलीय प्रत्याशी को उठाकर उसकी जीत पक्की करने हेतु अपने तन-मन-धन से जी जान से लग जाएगा तथा अपना हक लेकर रहेगा। डॉ हरिओम प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए विकसित भारत के सपने को संजोए हुए, इसे विश्व शक्ति एवं विश्व गुरु बनाने की कामना से दृढ़ निश्चयी होकर, अपने लक्ष्य पर निरंतर प्रयासरत अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी को आज सारा विश्व बधाई दे रहा है यह हम सभी वैश्य जनों के लिए गर्व की बात है। ईश्वर उनके मकसद को पूरा करने में उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ बनाते हुए भरपुर मदद करेंगे ऐसा हम सभी को विश्वास है। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर प्रसाद पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि वैश्य समाज को मजबूत बनाने के लिए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा को विभिन्न उप- जातियों में बंटे वैश्य बंधुओं को आर एस एस की शाखा की तरह जमीनी स्तर से जुड़कर ग्रासरूट पर काम करना होगा। तभी हमारा समाज अपने अधिकार और सम्मान को प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर संजीत कुमार नंची ने बताया कि अपने समाज के जितने भी शिक्षित वर्ग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, अधिवक्ता, शिक्षक, सेवाकर्मी,समाजसेवी एवं सुविधा संपन्न प्रोफेशनल्स हैं उन सभी को अपने संगठन में सम्मानित ढंग से जोड़ना होगा।तभी हम अपने समाज के अधिकाधिक लोगों तक उनकी जरूरत के हिसाब से मदद पहुंचाकर उनको अपने संगठन में जोड़ने हेतु सहायक होंगे तथा हमारा समाज संगठित होगा व सशक्त होगा। उक्त अवसर पर अजय प्रसाद एलआईसी ने कहा कि छपरा विधानसभा सीट वैश्यों का रहा है और वैश्यों का ही रहेगा। अपने संबोधन में आदित्य अग्रवाल ने कहा कि अगर वैश्यों के साथ धोखा हुआ तो छपरा के दसों विधानसभा क्षेत्रों से वैश्य अपना निर्दलीय प्रत्याशी उतारकर उसे जिताने का काम करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए सुनील कुमार रस्तोगी, गणेश कुमार गोकुल, संजीत कुमार नंची, श्रीकांत जी, जयप्रकाश जी,जयचंद प्रसाद, लाल बाबू साह, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, डॉ राजेश डाबर, रविशंकर ब्याहुत,चंदन प्रसाद ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ही छपरा विधानसभा क्षेत्र के हमारे प्रत्याशी रहेंगे। इनके कार्यकला से वैश्य समाज गौरवान्वित होता रहा है और आशा है कि आगे भी होता रहेगा‌ यह वैश्य समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों के भी हितैषी हैं और उनके सुख-दुख में सदैव साथ रहते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से विजय शंकर प्रसाद, चंदन प्रसाद , सुनील कुमार गुप्ता, राम नारायण साह, जयचंद प्रसाद, अजय कुमार , अमित कुमार गोल्ड, संजय कुमार सोनी, दिनेश प्रसाद, राजकुमार साह, जय श्री नाथ प्रसाद, शंभू प्रसाद ,आनंद कुमार रौनियार , पंकज कुमार गुप्ता,चंद्र प्रकाश गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता ,भगवान लाल सोनी, रिशु कुमार, राजन कुमार राजेश कुमार बम, कन्हैया कुमार, मृत्युंजय कुमार ,संतोष कुमार गुप्ता, संतोष कुमार ब्याहुत, प्रदीप कुमार गुप्ता, अरुण कुमार प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, अजय साह बबलू, धीरज कुमार, रंजीत रंजन कुमार ,शत्रुघन कुमार, विजय कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार ,सागर गुप्ता ,अनिकेत लाल , गोविन्द जी, विनोद कुमार, मदन कुमार, बिहारी लाल आर्य, रामनाथ प्रसाद, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, गणेश कुमार गोकुल, आदित्य उज्जवल, सुग्रीव कुमार साह, नागेंद्र कुमार, पंकज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे। आदित्य अग्रवाल ने मंच पर वीरेंद्र साह मुखिया को पगड़ी पहनाकर वैश्य हितार्थ तथा वैश्य रक्षार्थ सदैव उद्धत रहने हेतु सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश कुमार डाबर ने किया।

Related Post

You Missed