ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो से जनता संतुष्ट – गौतम सिंह
रिपोर्ट – वीरेश सिंह ,
मांझी बिधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह प्रदेश के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में संवाददाताओं को बताया कि जमुना मुसेहरी में शहीद शंकर साह ,धर्मदेव साह के शहादत से उनके चित्र पर माल्यार्पण किया ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मांझी प्रखंड में जद यू का बोलबाला है , प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो से सभी लोग संतुष्ट दिख रहे हैं । आज दूसरा कोई पहलवान सामने दिखाई नहीं दे रहा है ।क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों नौजवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।जव से जद यू की सरकार बनी तब से बिकास ही बिकास नज़र आ रहा है ।
उक्त अवसर पर धड़ाका सिंह दीनेश सिंह नीरंजन सिंह पूर्व मुखिया अख्तर अली पुरषोत्तम सिंह संजय सिंह बिजय सिंह आलोक कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

