ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
इनर व्हील सारण ने वृद्ध महिलाओं के बीच नया कपड़ा , फल , अनाज , साबुन व दवा का किया वितरण
इनरव्हील सारण ने आज 25 जरूरतमंद वृद्ध महिलाओ को नया कपड़ा, फल , अनाज , साबुन और दवा देकर मदद की । जिसमे मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता , सचिव सुषमा गुप्ता , कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल , मंजू देवी , गुड़िया जायसवाल , संजू गोल्ड एव सीमा देवी शामिल थी । क्लब एडिटर अंजू फैशन ने इस आयोजन जानकारी दी । सनद रहे कि इनर व्हील सारण समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रहती है ।


