Thu. Dec 25th, 2025

पर्रा पचांयत के लक्ष्मीपुर गांव का स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद रहने की शिकायत की जाएगी प्रशासन से :: संजय गौतम

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::-

06 सितंबर 2020  रविवार

आज पर्रा के लक्ष्मीपुर गांव में सामुदायिक समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व समिति सदस्य जितेन्द्र दास ने किया इस मौके पर नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रो संजय गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव मे़ं शिक्षा, स्वास्थय, कृषि को मजबूत करने की जरुरत है ताकि शिक्षा ही गरीबी को समाप्त कर आर्थिक परिवर्तन समाज में ला सकता है।

बैठक के दरम्यान सामाजिक समीक्षा  मेंं पाया गया कि स्वास्थय उपकेन्द्र अकसर बंद रहता है।जिससे आमलोगों को लाभ नहीं मिल पाता है एंव दूर जाना पड़ता है। साथ ही गांव के सड़क की स्थिति जर्जर है। मनरेगा में भी काम लोगों को नहीं मिल रहा है।

श्री गौतम ने इस विषय में बताया कि सारी बातों की शिकायत जिला प्रशासन एंव संबधित स्वास्थय मंत्री से कर, जल्द समस्या दूर की जाएगी।

इस मौके पर सभी लोगों ने शिक्षा को अपनाने एंव अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने के लिए शपथ लिया।

मौके पर छात्र नेता राजा कुमार, विकेश ठाकुर, बंटी कुमार, टुनटुन पोद्दार, रामपुकार पोद्दार, दिनेश तांती, उमेश तांती, रामाकांत तांती, सुनिल शर्मा, सुरेन्द्र तांती, जयजयराम तांती इत्यादि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed