Thu. Jan 1st, 2026

बम ब्लास्ट से दहला बेगूसराय का मरांची गांव, पुलिस ने समूचे घर को किया सील, घटना में एक बच्चे की मौत

 

बछवाड़ा (बेगूसराय) :-

राकेश यादव :-

17 अगस्त 2020 सोमवार

थाना क्षेत्र के मरांची गांव के एक घर में हुए बम विस्फोट के मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। मामले को लेकर डीएसपी तेघरा ओमप्रकाश नें घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घर को सील कर दिया गया है, यह घटना रविवार की देर शाम हुआ था।

बताते चलें कि मंराची गांव में रविवार की शाम हुए बम बिस्फोट में जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। मामले को लेकर मंराची गांव निवासी सुमंत कुमार ईश्वर ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होने आवेदन में कहा है कि हम अपने बच्चों के साथ घर में थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बम फेंंक दिया। बम बिस्फोट होने से हम किसी तरह बच गये लेकिन हमारे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। वहीं घटना के दौरान पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी व पुत्री को घायलावस्था में इलाज़ कराया जा रहा है।

वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा घर को पुरी तरह शील कर दिया गया है। मामले को लेकर तेघरा डीएसपी नें बताया कि घर शील के उपरांत तकनीकी जांच टीम को सुचित किया जा रहा है। तकनीकी टीम के जांच के बाद हीं मामले का खुलासा किया जाएगा। जबकि ग्रामीणों नें घर में रखे बम ब्लास्ट होने की आंशका जाहिर की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed