ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज द्वारा हुआ झंडोतोलन.
वैश्य समाज द्वारा स्वत्रंत्रता दिवस पर झंडोतोलन किया गया, मुख्य रूप से अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, वीरेंद्र साह मुखिया, आदित्य अग्रवाल,छठी लाल प्रसाद,धर्मेंद्र साह,अधिवक्ता दीनदयाल कुमार, सुषमा सोनी, आर एन साह,संतोष ब्याहुत,रवि ब्याहुत, डॉ राजेश डाबर आदि वैश्य जन उपस्थित रहे, अतिथि के तौर सिख समुदाय से सरदार राजू सिंह भी सम्मिलत हुए.

