Wed. Dec 24th, 2025

“बूथ जीतो चुनाव जीतो” अभियान के तहत युवा जदयू जिला कार्यालय में विस्तारित बैठक आयोजित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

21 जून 2020 रविवार

युवा जदयू जिला कार्यालय मे बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संगढन के प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमिटी और विभिन्न विधानसभा के प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मुन्ना महतो ने की। वहा मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया कि जनता दल यू के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार बेगुसराय जिले के पंचायत, वार्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाले सबल सक्रिय बूथ अध्यक्ष एव॔ सचिव की बैठक को सफल बनाने हेतु यह विस्तारित बैठक रखी गई है।

ज्ञात हो की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एव॔ राज्यसभा सांसद रामचंद्र सिंह के आदेशानुसार क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डाक्टर अमरदीप जी के नेतृत्व मे बेगुसराय जिले के विभिन्न प्रखंडो के अंतर्गत आने वाले पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव का गठन एवं सम्मेलन भी किया जा चुका है। जिसमे युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने बढ चढ़कर भाग लिया था। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व जिले मे 50 हजार युवाओ को संगढन से जोडेगा युवा जदयू। देश मे युवाओ की आबादी 65 प्रतिशत है। इस बार पुन जिम्मेवारी सौंपी गई। आज के बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को इस संबंध मे दिशा निर्देश दे दिया गया है ।

वहां मौजूद युवा जदयू के मंसूरचक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार पासवान ने कहा कि युवा जदयू पार्टी की ओर से आयोजित सभी कार्यक्रम मे बढ चढ़कर भाग लेते आया है। सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने मे संगढन के कार्यकर्ता दिन रात लगे रहते है। कुछ ही दिन के बाद बिहार विधान सभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है।

वहां मौजूद गढपूरा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि राजनीति मे बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म युवा जदयू है। बूथ जीतो चुनाव जीतो का आह्वान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पहले ही किया जा चुका। इस बैठक को सफल बनाने मे युवा जदयू पूरी ताकत झोक देगा। इसके लिए पूर्व से सभी विधानसभा मे विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है।

बैठक मे मुख्य रूप से जिला महासचिव नीरज कुमार, सोशल मिडिया प्रभारी जय किशन चौधरी, जिला सचिव आशीष कुमार, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार, बलिया नगर अध्यक्ष पिनटु कुमार, प्रिंस कुमार, हीरालाल साह, मो राजा, गौतम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed