सारण – छपरा कार्यालय , 15 जून ,
ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
दिनदहाड़े हुई वैश्य पुत्र की हत्या से वैश्य महासभा हुआ शोकाकुल, अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग 
छपरा : जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने साथ सचिव छठी लाल प्रसाद, राम नारायण साह, अजय कुमार एलआईसी, जयचंद प्रसाद, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार आदि पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल छपरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक मुकेश कुमार गुप्ता का पोस्टमार्टम कराने में मदद किए। जिन्हें आज दिनदहाड़े एकमा के माने ढाला के करीब हाईवे पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी और उनके पास से रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। मृतक वैश्य पुत्र दाउदपुर के रहने वाले थे,जो एकमा बैंक से पैसे निकाल कर दाउदपुर बाजार लौट रहे थे जहां वे एसबीआई का सीएसपी चलाते थे। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने एकमा माने गांव के हाईवे पर उन्हें गोली मारकर इस घटना को अंजाम दिया था। एसबीआई के सीएसपी संचालक दाऊदपुर निवासी 34 वर्षीय स्वर्गीय मुकेश कुमार गुप्ता की इस दिनदहाड़े हुई हत्या से सारण ज़िले का समस्त वैश्य समाज दुःखी एवं शोकाकुल है। उसे समझ में नहीं आ रहा है की अपराधियों के मन में प्रशासन का खौफ कब पैदा होगा और कब वे सुरक्षित होकर अपना व्यवसाय कर पाने में सामर्थवान हो पाएंगे। मृतक मुकेश कुमार गुप्ता अपने पीछे शोक संतप्त पत्नी के अतिरिक्त दो पुत्र छोड़ गए हैं। सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मृतक मुकेश कुमार गुप्ता के हत्यारे को वो यथाशीघ्र गिरफ्तार करे और उसे कठोर से कठोर दंड दिलवाने में न्यायालय से गुहार करे। ताकि अपराधियों के मन में जिला प्रशासन के प्रति भय व्याप्त हो तथा जिले में लगातार हो रहे हत्या से जो जिले के वैश्य समाज के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, वह समाप्त हो। महासभा के पदाधिकारीगण मृतक के पिता महेश प्रसाद साह, भाई विनोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एवं अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए एवं हर प्रकार से उनकी मदद करने का आश्वासन दिए।

