Wed. Dec 24th, 2025

प्राथमिक शिक्षक के नियोजन का नया शेड्यूल जारी होते ही दिसम्बर 2019 में पास CTET योग्य अभ्यर्थियों ने किया विरोध, न्यायालय में जाने की धमकी

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

14 जून 2020 रविवार

प्राथमिक शिक्षक के नियोजन का नया शेड्यूल पिछले दिनो डा. रंजित कुमार IAS प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी कर दिया गया। जो कि 15 जून से 14 जुलाई तक चलेगा।  जिसमें सिर्फ NIOS से D. El. Ed करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जा रहा है। जबकि दिसम्बर CTET 2019 पास योग्य अभ्यर्थियों को इसमें मौका नहीं दिया जा रहा है।

एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। बिहार के योग्य अभ्यर्थी नियोजन की बाट जोह रहे हैं। दूसरी तरफ बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को नियोजन में मौका दिया जा रहा है। जबकी अन्य राज्यों में डोमिसाइल नीति के तहत
दूसरे राज्य में कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकते तो बिहार में दूसरे राज्य के लोगों को शिक्षक नियोजन में क्यों लिया जा रहा है? ये कहाँ तक न्याय संगत है।

इस सबको लेकर दिसम्बर CTET पास अभ्यर्थी तमाम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी छात्र मानसिक रूप से काफी परेशान हो रहे हैं। हाल ही में कमलेश कुमार जो कि बांका का रहने वाला नियोजन में शामिल न होने पाने के कारण आत्महत्या कर ली।
सभी छात्र बहुत ही परेशान हैं और अगर सरकार हमें नियोजन में मौका नहीं देती तो हमलोग न्यायालय के शरण में जाएंगें।

जिसको लेकर आज बेगूसराय में तमाम दिसम्बर CTET पास अभ्यर्थियों ने एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता राहुल किरण ने करते हुए बताया कि कुम्भ का मेला तो चार साल में एक बार लगता है, लेकिन बिहार सरकार के नियोजन का मेला दस वर्ष में एक बार लगता है। ऐसी स्थिति में अगर इस बार हमलोग का नियोजन नहीं हुआ तो हमलोग का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।

इस मौके अन्नु रश्मि, हरि ओम, पंकज कुमार, अल्लामा इकबाल, मनीष झा, हरि ओम, सिन्टु कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed