बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
14 जून 2020 रविवार
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवा जदयू बेगूसराय के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व में कुल 5 साथियों ने सदर अस्पताल बेगूसराय ब्लड बैंक मे जाकर रक्तदान किया।
जिसमे युवा जदयू के जिला सचिव राकेश कुमार, जगत कुमार, जय सिंह, श्याम कुमार शामिल थे। ज्ञात हो कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाता दिवस के अवसर पर बढ चढकर रक्तदान किया।
वहां पर मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया कि एक साल में 3-4 टाइम उनके एवं उनकी टीम के द्वारा रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती है। रक्तदान करने के उपरांत सदर अस्पताल बेगूसराय के डाक्टर के द्वारा उन्हे डॉनर कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। रक्तदान केवल सर्वश्रेष्ठ दान ही नहीं बल्कि रक्तदान जीवनदान करने जैसा ही है, क्योंकि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान की वजह से किसी की जान बचाई जा सकती है। अत: जिनके लिए संभव हो उस प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना ही चाहिए।
वहां मौजूद राकेश कुमार ने बताया कि रक्तदान करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्ह होना चाहिए। ऐसा श्रेष्ठ दान करने का अवसर हमारे लिए जल्द ही उपलब्ध होनेवाला है। पिछले 5 वर्षों में युवा जदयू के साथी द्वारा इस शिबिर के माध्यम से दर्जनो यूनिट ब्लड, ब्लड बैंक को सुपुर्द किया जाता है। जहां हमारा ब्लड सुरक्षित रखा हुआ रहता है। जरूरत पडने पर हम इसे डानर कार्ड के जरिए प्रापत भी कर सकते हैं।
शिविर में शामिल होनेवाला प्रत्येक व्यक्ति मन में यह भावना लिए जाता है कि, उसने यह दान करके कुछ प्राप्त कर लिया है। वहां मौजूद सोशल मीडिया प्रभारी जय सिंह ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में रक्तदान शिबिर का आयोजन करने के महत्वपूर्ण कारण हैं, एक तरफ गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ऑपरेशन करवाने की मरीजों की मानसिकता और इसके लिए बहुत बडे पैमाने पर खून की आवश्यकता, तो दूसरी तरफ इन्हीं दिनों में ब्लड बैंकों में उपलब्ध खून की कमी। जिसे युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के प्रयास से इस कमी को लगातार दूर किया जाता रहा है।
वहां मौजूद संगठन के श्याम कुमार ने कहा कि अस्पताल के संबंधित मेडिकल स्टाफ के अलावा शिबिर में रक्तदान करनेवाले श्रद्धावानों के लिए पानी एवं अल्प आहार की व्यवस्था कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
इस शिबिर में शामिल होनेवाले प्रत्येक व्यक्ति का सहभाग अभिवादन योग्य होगा।
मौके पर ब्लड बैंक के डाक्टर उमाशंकर सिंह जी के साथ साथ, रंजना कुमारी , चन्दरमौली जी, राजीव जी, मो महबूब, मौजूद थे।

