Wed. Dec 24th, 2025

14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद घर आया व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर ::–

प्रमोद सिंह ::–

10 जून 2020 बुधवार

भागलपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस तरह लगातार  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हमारी लापरवाही को ही दर्शाता है।

हमें सोशल डिस्टेंस सहित विभिन्न उपायों पर गंभीरता से अमल करना चाहिए। तभी विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचा जा सकता है।

आज नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा व रायपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसका उम्र 50 एवं 19 वर्ष है। नारायणपुर के पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने पुष्टि किया। उन्होंने बताया कि मायागंज हॉस्पिटल में आइसोलेशन के लिए भेजा गया।

आपको बता दें कि यह कोरोना पॉजिटिव 14 दिन तक नगरपारा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन तक रहा था और फिर उसे घर वापस भेजा गया।

कुछ दिन के बाद उसमें कोरोना का लक्षण पाया गया। तब उसे जांच हेतु नवगछिया के मदन अहिल्या भेजा गया। उसका जांच लिया गया तो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसे मायागंज हॉस्पिटल भेजा गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed