बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
01 जून 2020 सोमवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला बैठक जिला प्रमुख बिजेंद्र कुमार के आवास पर सम्पन्न हुआ। जिसमें आगमी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुआ। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्षता कर रहे अजीत चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रदद् करने, छात्रों के रूम रेंट माफ् करने, निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षण शुल्क पर विचार न करने, कोचिंग संस्थानों को मापदंड तय के तहत खोलने, कसहा दियारा उपजाऊ भूमि अधिग्रहण मामलों में किसानों को उसका हक दिलाने व अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर अभाविप चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय आंदोलन समिति बनाया गया। बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलरशाही और अदूरदर्शिता हठधर्मी के खिलाफ अभाविप आंदोलन करेगी।
मौके पर उपस्थित जिला प्रमुख बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि अभाविप बेगूसराय इकाई के द्वारा 3 जून को पूछता है बिहार कार्यक्रम के तहत एक संपर्क अभियान चलाया जाए, जिसमें छात्र छात्राओं से शैक्षणिक मुद्दों पर सवाल पूछेगा। सवालों का वीडियो क्लिप बना कर बिहार सरकार को भेजेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के अबसर पर 5 जून को अभाविप बेगूसराय के द्वारा सरकार के सद्बुद्धि हेतु सद्बुद्धि महायज्ञ किया जाएगा।
8 जून को विभिन्न इकाई के द्वारा मांग पत्रों की कॉपी सरकार को ईमेल किया जायेगा।
11 जून को अभाविप बेगूसराय के द्वारा सरकार को खुला पत्र लिखा जायेगा।
13 जून को स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा जायेगा।
15 जून को स्थानीय शिक्षण संस्थानो के गेट पर सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि विगत दो माह से अधिक दिनों से शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है। जिससे एक ओर जहां छात्रों के बीच अपने पठन पाठन एवं भविष्य को लेकर अनिश्चितता है। वही दूसरी ओर शिक्षित युवा कोचिंग संचालक एवं उनपर आश्रित परिवार को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है। लंबे समय से कोचिंग संस्थान बन्द होने के वजह से निजी कोचिंग संस्थानों के संचालक व इनके परिवारों में संकट व भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुका है। विभिन्न मापदंडों के अनुरूप सरकार जल्द से जल्द कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दें।
सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अनुसार टीचर क्रेडिट कार्ड बनाये ताकि संकट के घड़ी में किसी भी परेशानी का सामना कर सके। मौके पर उपस्थित प्रदेश छात्रावास कल्याण सह प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि अभाविप बेगूसराय छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रखेगा।