Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ 2 जून को सीपीआई करेगा विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

01 जून 2020 सोमवार

जिले मे लगातार अपराधियों का बोलबाला बढ रहा है, अपराधी बेखौफ होकर जिले में अपराध कर रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ इस पर लगाम लगाने की मांग हमारी पार्टी करती है। इस सवाल पर 2 जून को हमारी पार्टी तमाम अंचलों एवं जिला केंद्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध कर संघर्ष का शंखनाद करेगा।

उपर्युक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मंडल की बैठक के तुरंत बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 जून को सभी प्रखंड में कबीर जयंती का आयोजन कर संप्रदायवाद, जातिवाद, रूढ़िवाद के विरुद्ध एवं श्रमिक वर्ग के उनके विचार पक्ष में जो उनके विचार थे।

आज लॉक डाउन की स्थिति में यह साबित हो गया कि श्रमिकों का न कोई जाति, धर्म होते हैं, उनका रोजी और रोजगार ही एकमात्र जीने का रास्ता देता है। पार्टी ने निर्णय लिया कि इन विचारों को गांव तक ले चलें और जो सरकार की विफलता है। श्रमिकों के राहत एवं राशि देने में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करने में उनको उसके लिए समस्याओं को संकलित कर संघर्ष की रूपरेखा तैयार किए जाएंगे।

बैठक में जिले की गिरती विधि व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर किया गया कि अपने साथियों को लॉक डाउन की भयावहता से मुक्त कर आवाज उठाने के लिए तैयार किए जाएं।

उपर्युक्त बैठक की अध्यक्षता राम पदारथ सिंह कर रहे थे। इस मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य राम रतन सिंह, सत्यनारायण महतो, उषा सहनी, जुलुम सिंह, राजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार अंजान, प्रहलाद सिंह, अमीन हमजा, सूर्यकांत पासवान उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed