चेरियाबरियारपुर-बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
01जून 2020 सोमवार
आज सुबह मंझौल गढ़पुरा पथ पर महुआ मोर के निकट रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल की पहचान मोटरसाइकिल सवार चेरियाबरियारपुर निवासी विनय कुमार के रूप में की गई। इस एक्सीडेंट के कारण उनको काफी चोट लगी। जिससे उनके रीढ़ की हड्डी में काफी चोट लगी थी।
मोटरसाइकिल सवार को दुर्घटनाग्रस्त देख स्थानीय युवकों ने उनको उठाकर इलाज के लिए मंझौल रेफरल अस्पताल भेज दिया। जिसमें प्रवीण कुमार एवं मनीष कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने उनके परिजनों को सूचना दी।
मंझौल रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीरियस हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक चेरियाबरियारपुर में पप्पू साइकिल स्टोर के मालिक थे।