Thu. Apr 24th, 2025

स्कूल, कोचिंग एवं सभी तरह के शैक्षिक संस्थान खोलने का मुख्यमंत्री से किया अपील, सौंपा ज्ञापन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

31 मई 2020 रविवार

बेगूसराय जिले के विभिन्न कोचिंग संचालकों ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से त्रस्त है। स्कूल, कोचिंग एवं सभी तरह के शैक्षिक संस्थान विगत 2 महिनों से बंद है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्न क्षेत्र मे दी जा रही छूट को लेकर इन सभी संचालकों मे भी आस जगी है। सभी कोचिंग संचालक लाकडाउन के नियम एवं सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए इस पत्र में शिक्षण संस्थान खोलने की अपील की है। इन सभी बातों का उल्लेख करते हुए कोचिंग संचालकों ने बतलाया की अब इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

ज्ञापन लेने के उपरांत युवा जदयू जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने इस सम्बंध मे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से जल्द से जल्द वार्ता कर शैक्षणिक संस्थान के निदेशक के सामने उतपन्न हुई समस्या का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं से दिन रात मुख्यमंत्री सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष से लगातार वार्ता कर उनके क्षेत्र मे उतपन्न समस्याओं को जानकर उनका शीघ्र निष्पादन करवाते है।

इस बाबत आज लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कोचिंग संस्थान के संचालक ने इस मुद्दे पर बैठक की ।

इस मौके पर ओम क्लासेस के संतोष कुमार, मैथमेटिक्स क्लासेस चंदन कुमार, केमिस्ट्री पॉइंट के निदेशक सौरभ झा, लोकस एकैडमी के निदेशक रौनक कुमार, अशोक कुमार झा, अमित कुमार, राजू कुमार, धीरज कुमार सहित छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed