बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
31 मई 2020 रविवार
बेगूसराय प्रखंड के साँख तरैया के सैकडो़ महादलित सड़क किनारे मौत के साऐ में सोते है। बेगूसराय प्रखण्ड के साँख तरैया पंचायत के सैकडो़ मुसहर जाति के ज्यादा महादलित जो भूमिहीन है सड़क किनारे पुरे परिवार के साथ झोपडी़ में सोते है।
आज नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम वार्ड 01 निवासी चुनचुन सदा एंव गादो सदा के घर उस बालश्रमिक के पास पहुंचे जो विगत दिन चूडी़ उद्योग में बंधुआ मजदूर के रुप में राजस्थान जयपुर में काम करता था। जो मुक्त होकर बेगूसराय आया। उस परिवार से मिलकर आर्थिक सामाजिक स्थिति को जानने एंव उस परिवार को जल्द 25000 रु राशि बच्चों के पुनर्वास के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मिलें। लेकिन देखा किसी के पास कोई जमीन नहीं है सभी भूमिहीन है।
सैकडो़ परिवार सड़क के किनारे झोपडी़ में अपने छोटे बच्चों के साथ रात गुजारते है। रोज मौत का खौफ रहता है। बडे़ बडे़ ट्र्क गाडी़ का उस रास्ते से गुजरना, वहीं हजारों जीवन इस तरह जीना मानवता को कंलकित करता है। जिसके बाद सामुदायिक बात कर जल्द वहां परिवारिक सूचि बनाकर जिलाधिकारी से भेंट कर पाँच डीसमिल जमीन इन महादलितों को मिलें प्रयास किया जाऐगा।
साथ ही इसकी लडा़ई मानवाधिकार तक लडा़ जाऐगा। दुर्भागय है जिले में आज भी महादलित रोटी, कपडे़, मकान के लिए लालायित है तो शिक्षा और स्वास्थय की बात करना इस समुदाय के लिऐ मजाक है। साथ में संस्थान के सदस्य मन्तोष पासवान, गौरव कुमार, नितिश कुमार थे।