बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
31 मई 2020 रविवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव का एकमात्र विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथों को साबुन से साफ करना, सैनिटाइजर का यूज करना ही है। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर उपाय इलाज उपलब्ध नहीं है। 02 महीनों से ऊपर लॉक डाउन के कारण समाज में ऐसे व्यक्तियों जो इस विपदा की घड़ी में भी मनुष्य की सहायता किसी ना किसी रूप में करते आ रहे हैं। ऐसे योद्धाओं को सम्मान देना वाकई गर्व की बात है।
इसी सिलसिले में आज हॉकर रूपी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए वनवासी महिला समिति अध्यक्षा सरिता सुल्तनिया ने कहा कि अखबार जागरूकता का प्रमुख स्त्रोत रहा है और रहेगा। इसकी महत्ता आम नागरिक से लेकर प्रबुद्ध नागरिकों तक में है। यह अखबार हमें घरों तक पहुंचाने वाले सही मायने देश के सैनिक है। बरसात हो या जाड़ा या चिलचिलाती धूप इनके पावो को कोई नही रोक सकता अपनी ड्यूटी निभाने से।
इनको सम्मानित करना या इनकी सुरक्षा हेतु कुछ करना गर्व की बात है। आज वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने एक कदम उनकी ओर बढ़ाया।
कोविद 19 का ख़ौफ़ सबके उपर साये की तरह मंडरा रहा है पर ये पूरी सजगतापूर्वक अपना कार्य करते है।
इसी दिशा में माननीय राज्यसभा सांसद प्रो०श्री राकेश सिन्हा जी द्वारा प्रदत्त एवम वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति के सयुंक्त प्रयास से दैनिक अखबार विक्रेताओ को इनकी सुरक्षा हेतु सेनिटाइजर एवम कपड़े का मास्क वितरण किया गया।
सभी विक्रेता अच्छी क़्वालिटी के सामान पाकर बहुत खुश हुए और शुक्रिया कहे। वनवासी महिला समिति अध्यक्षा सरिता सुल्तनिया ने आदरणीय प्रो० राकेश सर का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से एक सफल कार्य सम्पन्न हुआ।
वनवासी महिला समिति सदस्याओ में पूजा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुधा मस्करा, बीना गुप्ता, अनु रुंगटा, मंजू तायल, बीना हिसारिया, निर्मला शर्मा आदि का सक्रिय रूप से सहयोग मिला।