बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
31 मई 2020 रविवार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बेगूसराय जिले के विभिन्न मंडलों के हर बूथ पर मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुनी गई।
बेगूसराय जिले के विभिन्न मंडलों पर “मन की बात सप्तऋषियों के साथ” कार्यक्रम की सफलता पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों के स्वास्थ्य सेवाओं हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुरुप क्रियान्वन् की बात की वह निश्चिय तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरण की कड़ी को सम्बल देगा।
उन्होंने कहा कि आज देश के 135 करोड़ जनता की आशा एवं आकांक्षा के प्रतीक विकास पुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सुनकर देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में उठाए जा रहे परिवर्तनकारी कदमों पर देश की जनता उनके साथ चलेगी।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पु ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हमारे डॉ, नर्सिंगस्टाफ सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी जो सेवा कर रहे हैं। उसकी चर्चा उनके समर्पण को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी एवं सेवा में समर्पित ऐसे अनगिनत लोगों के प्रति प्रधानमंत्री की मजबूत आस्था देश के वर्तमान हालात को परिवर्तित करने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
कोरोना की वैश्विक महामारी से निपटने में समाज के हर तबके के योगदान अभूतपूर्व व सराहनीय है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। यह एक ऐसी आपदा है जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। ऐसे में नई नई चुनौती होगी और उसके कारण परेशानियों का हम अनुभव कर रहे हैं किंतु इन परेशानियों के उस पार ही विजय है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुन्दन भारती ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण राष्ट्र में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। उन लोगों का जिक्र देश की सेवा में लगे लोगों को और अधिक सशक्तता के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री द्वारा देश का आत्मनिर्भर भारत बनाने का मिशन अब जल्द धरातल पर क्रियान्वित होगा। जिससे वैश्विक पटल पर भारत को और अधिक मजबूती मिलेगी। भारत द्वारा अपनाए गए योग के रास्ते संपूर्ण विश्व में चर्चा हो रही है एवं लोग इसका अनुपालन कर रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस कालखंड में भी संपूर्ण विधाओं को किनारे रखकर जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने संपूर्ण राष्ट्र से आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण समेत अन्य कई पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने की अपील की है। वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। पर्यावरण का ख्याल रखकर हम सब आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण देंगे। जिससे न केवल व दीर्घायु होंगे बल्कि पर्यावरण के संरक्षण को प्रतिबंधित होकर इस क्रम को और भी आगे जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना का जिक्र निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में भारत की आत्मनिर्भरता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। जिस योग को आज संपूर्ण विश्व स्वीकार कर रहा है उसके जनक के रूप में भारत की ख्याति और अधिक प्रगाढ़ होगी।