Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: भगवानपुर प्रखंड में छात्रा कोमल का कमाल, 432 अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रौशन, 431 अंक प्राप्त कर सोनू ने लहराया परचम

 

भगवानपुर- बेगूसराय ::–

राजीव नयन ::–

27 मई 2020  बुधवार

मैट्रिक परीक्षा 2020 मे प्रखंड क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओ ने अपनी लगन से ऊंचाईयों को छुआ है। यह प्रयास काबिले तारीफ है।

प्रखंड क्षेत्र का एक मात्र बालिका +2 विद्यालय शेरपुर सहिलोरी की छात्रा अपने परिजन ही नही अपने प्रखंड का भी नाम रौशन किया है । इस विद्यालय की छात्रा कोमल कुमारी पिता अनिल चौरसिया इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा मे 432 अंक लाकर क्षेत्र के लोगो का मान बढाया है। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा अर्पिता कुमारी पिता अखिलेश प्रसाद चौरसिया 427 तथा श्वाती कुमारी जो इसी विद्यालय की छात्रा है 426 अंक प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र के लोगो का गौरव बढाई है।

विद्यालय के द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020 मे कुल 465 छात्राओ ने भाग लिया था, जिसमे 116 प्रथम श्रेणी, 188 द्वितीय श्रेणी तथा मात्र 83 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। अपने विद्यालय की छात्राओ का अच्छे अंको से उत्तीर्णता से उत्साहित विद्यालय के संस्थापक सह संरक्षक सह स्थानीय विधायक रामदेव राय ने उत्तीर्ण सभी छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय बनबारीपुर के छात्र गेहुंनी जमालपुर निवासी आनंदी सहनी का मेधावी पुत्र मुकेश कुमार मैट्रिक मे इस वर्ष 418 अंक लाकर विद्यालय टाॅप किया है। मुकेश कुमार का विद्यालय टाॅप होना इसलिए मायने रखता है कि गरीब मछुआ का बेटा है, जिसका पिता बीमारी के कारण परेशान रहते हैं और सोनपापड़ी  बेचकर परिवार की गाड़ी खींचता है । मां गीता देवी पुत्र की सफलता से उत्साहित होकर कहा कि कर्ज लेकर पढ़ाना सफल हुआ। वहीँ मुकेश का सपना डॉक्टर बनने का हैं।

दूसरी ओर दामोदरपुर हाई स्कूल के छात्र सोनू कुमार पिता रामानंद यादव 431 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया इसी स्कूल के अभय कुमार पिता महेश्वर चौधरी 420 अंक एवं शिवानी कुमारी पिता अशोक चौधरी 398 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया।

वहीँ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीबदास तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार वर्मा ने सभी छात्राछात्राओ को बधाई दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed