Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के क्रम में तीन व्यक्तियों के डूबने से मौत

 

 चेरियाबरियारपुर : बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

26 मई 2020 मंगलवार

चेरियाबरियारपुर प्रखंड के मंझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पबड़ा गांंव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बूढ़ी गंडक नदी मे स्नान के दौरान तीन मजदूरों के डूबने से मौत हो गई।

जैसे ही डुबने की सूचना मिली  स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्थानीय नाविकों और गोताखोरों के द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।

प्राप्त खबरों के अनुसार मृत मजदूरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी नारायण तांती के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, मुकेश तांती के पुत्र 14 वर्षीय राजू कुमार एवं स्वर्गीय चौधरी तांती के पुत्र 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई।

बताया जाता है उक्त मजदूर पबड़ा पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत सड़क सोलिंग के कार्य हेतु ईंट उतारने के लिए आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रैक्टर से ईंंट उतारने के उपरांत तीनों मजदूर नदी में स्नान करने के लिए चले गए। इस दौरान नदी के गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण पानी की गहराई मे समा गए।

डुबने के क्रम में एक मजदूर को बचाने के लिए दूसरे मजदूर ने कोशिश की। इस दौरान एक के बाद एक तीनों मजदूर डूब गए। स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों के द्वारा शव खोजना प्रारम्भ किया गया। घंटों मशक्कत के बाद गोताखोर मुक बधीर पबड़ा गांव निवासी अर्जुन महतों ने  एक मजदूर के शव को बाहर निकाला। इसके बाद हरेक आधे घंटे के अंतराल पर तीनों मजदूरों का शव बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुुुमार ने मुुक बधीर गोताखोर को पांच सौ रुपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया। घटनास्थल पर मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, समाजिक कार्यकर्ता रमण चौधरी, शिक्षक अशोक पासवान, खम्हार के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed