Fri. Jul 18th, 2025

शिक्षक पुत्र ने पीएनबी के पीओ का एक्जाम पास कर लहराया सफलता का परचम

 

सारण – छपरा कार्यालय , 24 मई रविवार ,

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

शिक्षक पुत्र ने पीएनबी के पीओ का एक्जाम पास कर लहराया सफलता का परचम

रिपोर्ट – वीरेंद्र यादव , एकमा ,

एकमा प्रखंड के घुरापाली बिशुन देव सिंह माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अनूप कुमार मिश्र के पुत्र अंकित कुमार मिश्र ने पीएनबी में पीओ के पद हेतु आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.अंकित ने अपने प्रथम प्रयास में पीएनबी बैंक में पीओ के पद पर चयनित होकर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रबल इच्छा बैंक में पीओ बनकर लोगों की सेवा करने की थी. मांझी प्रखंड के खानपुर गांव निवासी अंकित ने बताया कि गृहिणी माता पूणिमा देवी पिता अनूप कुमार मिश्र व गुरूजन कौशल कुमार के प्रेरणा से उन्हें बैंक की परीक्षा में सफलता मिली हैं. पीएनबी में पीओ के पद पर चयनित होने पर इनके घर उत्सवी माहौल बना हुआ है. वर्ष 2018 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय से द्वितीय क्षेणी से स्नातक वाणिज्य प्रतिष्ठा की परीक्षा उतीर्ण होने के बाद इनकी नियुक्ति एलआईसी में सहायक के पद पर हो गई और फिलहाल अंकित गोपालगंज में पदास्थापित है.

Related Post

You Missed