बरौनी-बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
20 मई 2020 बुधवार
वैश्विक महामारी नोवल-19 कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन का पालन, सोशल डिस्टेंस, हाथों को साबुन से साफ करना, सैनिटाइजर का यूज, मास्क पहनना है।
इस बीमारी से बचने का अभी कोई कारण दवाइयां नहीं है। इसलिए हम लोगों को चाहिए कि इस बीमारी से बचने के लिए उपर्युक्त तरीकों को अपनाकर बचा जा सकता है।
इस आपदा के वक्त भी ऐसे बहुत से कोरोना योद्धा है जो अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज के ऐसे तबकों को सहायता प्रदान कर रहे हैं जो इनके हकदार, लाचार हैं। ऐसे करो ना योद्धाओं को सम्मानित कर उनके हौसलों को बढ़ाना चाहिए।
ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम किया है आदित्य super-50 ने। यह कोरोना योद्धा हैं जिले के चर्चित शिक्षक दंपति अजीत कुमार एवं शबनम मधुकर। ये अपनी जान की परवाह न करते हुए आमजनों के बीच एक कोरोना वॉरियर्स बनकर उभरे हैं।
बेगूसराय जिला के शोकाहारा पंचायत -02 निवासी शिक्षक अजीत कुमार पोद्दार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेलवे बरौनी ) एवं उनकी पत्नी शबनम मधुकर पोद्दार द्वारा किए जा रहे अतुल्य सेवा, योगदान एवं सराहनीय कार्यों को देखते हुए देशभर में बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने शिक्षक दंपत्ति अजीत कुमार पोद्दार एवं शबनम मधुकर पोद्दार को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया एवं “कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र”देकर हौसला बढ़ाया।
आपको बता दें कि उक्त शिक्षक दंपति के द्वारा विगत कई वर्षों से बरौनी जंक्शन रेलवे प्लेफॉर्म के अनाथ बेसहारा बच्चों की शिक्षा और नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे मुहिम के लिए इसके पूर्व भी कई विभागों और संस्थाओं के द्वारा सम्मानित और पुरष्कृत किया जा चुका । शिक्षक दंपति को मिले सम्मान से शोकाहारा वासी एवं शिक्षकों में हर्ष का माहौल हैं।