Fri. Jul 18th, 2025

लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा चौक चौराहे पर वाहनों को किया गया सैनिटाइज

सारण – छपरा कार्यालय , 19 मई , मंगलवार ,

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा चौक चौराहे पर वाहनों को किया गया सैनिटाइज

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा शहर के थाना चौक पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा उस सड़क से गुजरने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया गया. जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी वितरण किया गया.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल में कहा कि क्लब द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर के थाना चौक से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया. इस दौरान एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने भी कई गाड़ियों को सेनीटाइज किया. जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उनको मास्क भी दिया गया.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, संस्थापक सचिव कबीर, संजीव कुमार, संतोष साह, जयप्रकाश, लियो अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, राशिद रिजवी, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Related Post

You Missed