सारण – छपरा , 18 मई सोमवार ,
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव ,
समाजसेवी श्री कांत के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
देश में कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन लगने के चलते असहाय, गरीब व मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.क्षेत्र में कोई इंसान भूखे व बीमार नहीं रहे.इसी मानवीय कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से समाजसेवी व राजद नेता श्री कांत यादव के निर्देश पर एकमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री चावल,दाल,आलू, प्याज, सरसों का तेल,मसाला, नमक व साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है.इसी क्रम में सोमवार को सुभाष प्रसाद यादव, नगर पार्षद जीतेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया देव नाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष कृत्यानंद राय, बंटू खान, हैदर खान, विजय यादव, छोटेलाल प्रसाद, रत्नेश सिंह, रितेश पटेल, ओमप्रकाश यादव, उमाशंकर सिंह व विनय राय आदि ने लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के गांवों में पहुंच कर जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया.