बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
18 मई 2020 सोमवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समिति की बैठक ऑडियो एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें बेगूसराय में चलाए जा रहे सेवा कार्य, हाल में संपन्न हुए संपर्क अभियान, बिहार सरकार के द्वारा टेट परीक्षा रद्द करने के एवं भाजपा नेता की हत्या आदि मुद्दे पर चर्चा की गई।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा विगत 40 दिनों से पूरे जिले में घूम घूम कर लगभग 5000 परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाया गया है। जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं होता है। तब तक राहत सामग्री जरूरतमंद को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कागज पर घोषणा कर रही है लेकिन जरूरतमंद को राहत सामग्री नहीं पहुंचा रही है। दूसरी ओर 2000 छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया।
जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 10 एवं 11 मई को दूरभाष के द्वारा छात्रों के बीच संपर्क अभियान चलाया गया। 2 दिनों में लगभग 5000 छात्रों से दूरभाष से संपर्क कर उनकी समस्य को सुना गया एवं कोरोना को लेकर जागरूक किया गया। संपर्क अभियान में अधिकतर छात्रों ने कहा कि इस लोक डाउन के चलते सबसे ज्यादा पढ़ाई पर असर पड़ा है। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर कॉलेजों में खानापूर्ति की जा रही है। सही रूप से ऑनलाइन की पढ़ाई नहीं हो रही है। बेगूसराय के 250 कार्यकर्ताओं के द्वारा यह संपर्क अभियान पूरे जिले में चलाया गया। संपर्क अभियान में छात्राओं की समस्या को संग्रह कर दूर किया जाएगा एवं जरूरतमंद छात्रों को राहत सामग्री पहुंचाया जाएगा।
जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि जिस तरह से टेट की परीक्षा बिहार सरकार ने रद्द की है। इसकी विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है। छात्र विरोधी फैसले के खिलाफ विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतरेगी। दूसरी तरफ भाजपा नेता धीरज कुमार की हत्या पर विद्यार्थी परिषद ने इस बैठक में शोक संदेश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करती है।
जिला समिति बैठक में बिहट से गौरव कुमार, आनंद कुमार बरौनी से आलोक कुमार, मंझौल से घनश्याम देव, सत्यम कुमार, अमृतांशु कुमार बखरी से प्रिंस कुमार, बलिया से पुरुषोत्तम प्यारे, मनसुरचक से अबिगत कुमार, बेगूसराय से राहुल कुमार, सोनू, गोलू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी, विभाग प्रमुख मिलन कुमार, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, सोनू, गौरव कुमार, आनंद कुमार, सत्यम कुमार, पुरषोत्तम प्यारे, अबिगत कुमार आदि उपस्थित थे।