Fri. Jul 18th, 2025

भूखे-प्यासे घर लौटते प्रवासी मजदूरों को भोजन व पानी उपलब्ध करा, साईं की रसोई टीम कर रही है मानवीय सेवा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

18 मई 2020 सोमवार

विश्वव्यापी कोरोना महामारी जैसी भीषण आपदा के वक़्त बेगूसराय में जरूरतमंदों की मदद करने वालों का जिक्र होगा तो उसमें साईं की रसोई का जिक्र सर्वप्रथम होगा। साईं की रसोई टीम ने शुरुआती दिनों से ही राहत सामग्री व पका हुआ भोजन का जो सिलसिला चलाया है उससे प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद लाभान्वित होते आ रहे हैं । इनके अथक मेहनत व प्रयासों की चर्चा चहुँओर हो रही है।

बेगूसराय में साईं की रसोई नाम की संस्था ने सड़क के रास्ते पैदल और ट्रकों पर जैसे तैसे सवार हो भूखे प्यासे घर लौटते प्रवासी मजदूरों को शनिवार से भोजन व पानी का बोतल उपलब्ध करवाने की शुरुआत की है। साईं की रसोई टीम के सदस्य दोपहर में कार से भोजन पैकेट और पानी लेकर एनएच पर निकलते हैं और जो भी प्रवासी पैदल या ट्रक पर जाते दिखते हैं उन्हें रुकवाकर भोजन-पानी उपलब्ध करवाते हैं।

इस मुहिम के दौरान कुछ प्रवासी मजदूर ऐसे भी मिले जिन्होंने कहा कि बिहार में इंट्री के बाद पहली बार भोजन मिल पाया है। वहीं दिल्ली से पैदल नौगछिया लौट रहे मजदूरों ने बताया कि सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था तो की है लेकिन हर मजदूर ऑनलाइन टिकट कटा पाने में सक्षम नहीं है।

ट्रक, टेम्पू, पिकअप, बाइक, साईकिल, बस, से पैदल आ रहे मजदूरों को जीरो माइल के समीप रसोई टीम के द्वारा भोजन व पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले मजदूरों से बात करने पर पता चल रहा है कि 7 दिन पहले कोई विजयवाड़ा, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, भोपाल से चले आ रहें हैं, आँखों मे इस उम्मीद के साथ कि किसी भी हाल में हमें घर पहुँचना है। मजदूरों के चेहरे ही उनकी हालात बयाँ करती है।

ऐसे में साईं की रसोई टीम से इस कोरोना रूपी महामारी के वक़्त जितना बन पड़ रहा है वो कर रही है। अगर बेगूसराय जिले में ऐसी मुहिम और भी लगातार चलती रही तो इसका फायदा उन जरूरतमंदों को जरूर होगा जो इसके असल हकदार हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed