बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
17 मई 2020 रविवार
बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज संवाद कार्यक्रम में युवा जदयू बेगूसराय के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने शामिल होकर मुख्यमंत्री से कोरोना संकट पर बेगूसराय जिले के वर्तमान हालात के बारे में अपनी बातों को उनके समक्ष रखने का मौका मिला।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से इस कोरोना संकट में लड़ने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी जी भी मौजूद थे। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा और वरीय उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष की सूची उपलब्ध करायी गई थी।
मुख्यमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि बेगूसराय जिले मे कोरोनो वायरस जैसी संक्रामक बिमारी के संपर्क में आने से दिन प्रतिदिन पोजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। अब तक लगभग 10 से उपर मरीजों को कोरेनटाईन सेंटर से वहां मौजूद डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज करके उन्हे सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है। कोरेनटाईन सेंटर में हाल ही के दिनो में प्रदेश से आये प्रवासी मजदूर सहित अन्य लोगों का बेहतर ढंग से ख्याल रखा जा रहा है।
युवा जदयू के जिला कमीटी के पदाधिकारि गण एवं प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, अपने अपने प्रखंडों में बनाये गये कोरेनटाईन सेंटर का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। वहां मरीजों को किसी भी प्रकार की शिक़ायत अगर उन्हे मिलती है तो तुरंत इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर उनका निदान करवाने का काम करते हैं। आपके आदेशानुसार जो सभी व्यकित को मास्क लगाने को कहा गया था इसको लेकर अभी तक 2000 से अधिक घर में बना मास्क क्षेत्र के लोगों के बीच बाँटा गया और उनसे लाकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही दीन प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है।
आपके आदेशानुसार वंचित राशन कार्ड धारी को अविलंब राशन कार्ड देने के निर्देश जो जिले के पदाधिकारियों को दिया गया है। अगर किसी कारणवश कोई जरूरत मंद व्यकित वंचित रह गया हो तो इसके लिए युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और पदाधिकारि के बीच और भी अच्छा समन्वय स्थापित करने के लिए जीविका दीदी के माध्यम से राशन कार्ड अविलंब जारी करने पर बल दिया जा रहा है।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यकर्ताओं को सजग रहने के साथ साथ संगठन को और भी मजबूत करने को दिशा निर्देश भी दिए। युवा जदयू जिला कार्यालय में यह विडियो कांफ्रेंसिग संवाद कार्यक्रम की वयवस्था युवा जदयू के जिला सचिव नीतीश कुमार ने किया। यह संवाद कार्यक्रम एक घंटे तक चला।