सारण – छपरा कार्यालय
16 मई, शनिवार
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
छपरा विधायक का प्रयास रंग लाया मांझी पुल से प्रवासियों के लिए हुई वाहन की व्यवस्था
जब काम करने का तरीका ग्राउंड लेवल से हो तो निश्चित ही इससे लाभ काफ़ी जरूरतमंदों को शीघ्र ही मिलता है.
इसका ताज़ा उदाहरण पेश किया है छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने. विगत दिनों डीएम के साथ बैठक कर विधायक ने मांझी पुल से प्रवासियों के लिए वाहन व्यवस्था करने की बात कही थी. इस दौरान विधायक ने बताया की सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर से मैंने जानकारी हासिल की तो पता चला की मांझी से पहले ही यूपी सीमा पर वाहन प्रवासियों को छोड़ देता है जहाँ से वो पैदल ही अपने घरों को जाते है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा डीएम के साथ बैठक की और जिला प्रशासन की तरफ से वाहन उपलब्ध कराने की बात कही. जिसपर डीएम ने वरीय अधिकारी से बातकर पहल करने का आश्वासन दिया था.
जिसका परिणाम ये हुआ की अब मांझी पुल के पास से प्रवासियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी गई है जिससे वहां से उनको गंतव्य स्थान पर सारी प्रक्रियों के बाद छोड़ा जाएगा. इस सम्बन्ध में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा की ये कदम काफ़ी आवश्यक था। जिससे जरूरतमंदों को काफ़ी सहूलियत होंगी.