ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
सारण – छपरा कार्यालय , एकमा , 14 मई ,
स्कूलों में बने क्वारेंटाईन सेंटरों में भगवान भरोसे रह रहे प्रवासी
भोजन व सुविधाओं हेतु तरस रहे प्रवासी
रिपोर्ट – के के सेंगर ,
एकमा (सारण)। प्रखंड फुचटी कला पंचायत के लगुनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय परसागढ़ हिन्दी में क्वारेंटाईन में रह रहे प्रवासियों को प्रखंड अथवा पंचायत स्तर पर किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
बताया गया है कि महाराष्ट्र के पूणे से लगभग 28 प्रवासी कंटेनर ट्रक की बुकिंग कराकर यहां पहुंचे। प्रवासियों ने प्रखंड व पंचायत के जिम्मेदारों को यहां आने की सूचना देकर पंचायत स्तरीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। गुरुवार को सभी का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इसी प्रकार मध्य विद्यालय परसागढ़ हिन्दी में भी लगभग एक दर्जन प्रवासी रह रहे हैं। लेकिन इन दोनों स्कूलों में रहने वाले प्रवासियों को अभी तक सरकारी अथवा पंचायत स्तर पर भोजन तक की व्यवस्था नहीं करायी जा सकी है। इसको लेकर प्रवासियों द्वारा हंगामा कर नारेबाजी भी की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों व अपने घरों से मंगवाकर पेट की आग बुझाने को विवश हो रहे हैं।
उधर नगर पंचायत के भुईली स्कूल में दिल्ली से लगभग 66 प्रवासी गुरुवार को पहुंचे हैं। गांवों के स्कूलों में रह रहे प्रवासियों के लिए अलग-अलग वस्त्र, थाली, गिलास, साबुन आदमी की व्यवस्था सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं करायी गई है। भोजन व नाश्ते का भी प्रबंध नहीं है।
क्वारेंटाईन में रहने वाले कुछ प्रवासियों ने भोजन की मांग करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने इससे संबंधित वीडियो भी बनाकर वायरल किया है।
उधर जिला पार्षद बेबी देवी के प्रतिनिधि हरेराम यादव, अधिवक्ता अभिमन्यु राय व मनोज राय ने गांवों के विभिन्न कॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा कर प्रवासियों को खाने व रहने हेतु सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।