बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
14 मई 2020 गुुुरुवार
आज बेगूसराय जिले के युवा नियोजित नेतृत्व शिक्षक टीम (YNN) एवं BSTA नगर इकाई, बेगूसराय के द्वारा सर्वशिक्षा अभियान, जिला परिषद, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा (RMSA) कार्यालय के सभी कर्मचारियों (लगभग 50) के बीच तथा ओमर बालिका उच्च विद्यालय, बिष्णुपुर में मूल्यांकन के पश्चात बिल जमा करने वाले लगभग 50 शिक्षकों के बीच सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन का वितरण जागरूकता के तहत किया गया।
इस अवसर पर ओमर बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने कहा कि जिले में, राज्य में कोरोना तेज़ गति से बढ़ रहा है। इससे हमलोगों को और भी सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। इस भीषण आपदा में भी हड़ताल से वापस आते ही शिक्षकों ने जान जोखिम में डाल कर मूल्यांकन करने का कार्य किया है। यह काबिलेतारीफ है। ये शिक्षक असल मे कोरोना योद्धा हैं। शिक्षकों को उन्होंने समाज मे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता चलाने का भी निर्देश दिया तथा कहा कि प्रयास हो कि घर से कम से कम निकला जाय।
BSTA मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि जिले के शिक्षकों एवं उनके परिवार की सुरक्षा एवं संरक्षण हमलोगों की प्राथमिकता है। घर पर रहे सतर्क रहें, सुरक्षित रहें की अपील उन्होंने जिले के शिक्षकों से की है।
BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार, युवा शिक्षक नेता राघवेंद्र कुमार ने कहा कि YNN टीम एवं BSTA नगर इकाई अपने सहयोग से जिले के शिक्षकों तथा शिक्षा विभाग के कार्यालय कर्मियों के बीच जागरुकता हेतु कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा।
YNN टीम एवं BSTA नगर इकाई, बेगूसराय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय से माँग किया कि जिले के कोरोनटाइन सेंटर पर कार्य करने वाले शिक्षकों का 50 लाख का बीमा, पी पी किट, आने जाने का साधन उपलब्ध करवाने की माँग की।
इस अवसर पर टीम के सदस्य शिक्षक नेत्री बेनुजा कुमारी, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, युवा शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, विक्रांत भास्कर, अमित कुमार मौजूद थे।