Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: बछवाड़ा का दियारा फिर हुआ लहुलुहान, किसानों को दागी गोलियां, एक युवक की मौत एक अन्य घायल

बछवाड़ा (बेगूसराय) :-

राकेश यादव :-

13 मई 2020 बुधवार

दियारा क्षेत्र में अपराधिक तांडव एवं गोलियों के गर्जन के साथ हत्याओं का दौर बदस्तूर जारी है। हत्याओं के इस दौर में बुधवार के दिन की शुरुआत हीं गोलियों के गर्जन से हुई। जिसमें एक युवक की मौत एवं एक अन्य की घायल होने की सुचना है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि चमथा निवासी संजीत राय व रामकुमार राय कृषि कार्य वश भुसा लाने एक किसान के खेत पर गया था । जहां एक अपराधिक गिरोह ने अचानक हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। इस क्रम में सर्व प्रथम बाइक ड्राइव कर रहे युवक रामकुमार उर्फ रामू गोली का शिकार हो गया। जिसके कारण बाइक गिर गया। तभी हमलावरों नें भाग रहे युवक संजीत राय पर गोली चला दी। जिसमें मृतक के सीने में गोली लगी। बावजूद इसके वह बहादुरी के साथ भाग कर एक खेत में छिपकर परिजनों को दुरभाष से घटना की सूचना दी।

इसी बीच हमलावरों ने खोजते हुए खेत में पहुंच कर छुपे युवक को पुनः सिर में गोली मारी, जिसके कारण‌ उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस एवं परिजन भी घटना स्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मगर एक अन्य घायल बाइक ड्राइव कर रहे युवक रामू का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

जबकि दियारा क्षेत्र में यह चर्चा है कि उपरोक्त घटनाक्रम में एकतरफा गोलीबारी नहीं बल्कि दोनों हीं तरफ़ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है। घटना को लेकर स्थानीय निवासी व पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने बताया कि दियारा क्षेत्र में अपराधिक गिरोहों का आपसी टकराव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस टकराव के कारण गिरोह के सदस्य एवं आम लोगों के मौत की खबर आम बात सी हो गई है।

अपराधिक तांडव को लेकर मुख्यमंत्री एवं बेगूसराय एसपी को भी कई बार अवगत कराया गया है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण हत्याओं का दौर बदस्तूर जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर एक अन्य घायल की खोज में जुटी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed