मंसूरचक(बेगूसराय) ::–
मिंटू झा ::–
12 मई 2020 मंगलवार
प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव के सक्रिय युवाओं ने मिल-जुलकर कोरोना को न सिर्फ हराने का संकल्प लिया बल्कि जरूरतमंद लोगों तक सुखा राशन चावल, दाल, सोयाबीन, नमक और भोजन पहुंचाने का नेक काम कर रहे हैं।
इस दौरान आज मंगलवार को साठा युवा संगठन के नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के युवा नेता केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 50 पैकेट राहत सामग्री बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास के सौजन्य से साठा पंचायत को दिया गया, साथ ही 130 पैकेट राहत सामग्री साठा युवा संगठन के सौजन्य से सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया।
गरीब असहायों एवं विकलांगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर आगे भी उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही महादलित टोले वार्ड नंबर 12 से राहत सामग्री वितरण की शुरुआत किया गया।
वही मिंटू झा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी जैसे इस वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन वरदान साबित हो रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंस महत्वपूर्ण जरूरी है।
वही लवनितेश चौधरी बताते हैं कि सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों को जागरूक होना है। साथ ही यह ध्यान रखना चाहिए कि हर हमेशा सोशल डिस्टेंस का पालन करें और साफ सफाई वाली जगह को अपनाएं और श्री चौधरी बताते हैं कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा दीन दुखियों की सेवा करना ही सच्ची सेवा कहा गया है।
युवा संगठनों के द्वारा गांव के ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें राहत सामग्री देने का काम निरंतर जारी रहेगा उपस्थित लोग गिरधर, मनीष चौधरी, सत्यम कुमार, सिद्धार्थ पोद्दार, चुलबुल शर्मा, राहुल शर्मा, रामप्रवेश झा,अजय पासवान आदि थे।