Fri. Jul 18th, 2025

बिहार में चल रहे जनकल्याण के कार्यक्रम से सबको मिल रहा लाभ – राठौर

बिहार में चल रहे जनकल्याण के कार्यक्रम से सबको मिल रहा लाभ – राठौर

छपरा :–

सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह “राठौर” ने कहा कि मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू नितीश कुमार बिहार सरकार द्वारा इस कोविड19 संक्रमण काल मे बिहार वासियो के और अप्रवासी श्रमिक भाइयो के लिये जो भी योजना चलाई जा रही है उन सभी योजनाओ का लाभ जरुरतमंदो तक सही से पहुँच रहा है कि नहीं इसकी मनार्टिंग और इन जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी जन जन तक पहुचाने का कार्य युवा जदयू करेगा।

सभी प्रखंड अध्यक्ष और ज़िलापदाधिकरी अपने अपने क्षेत्रो में मुस्तैदी से सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी आम जनों को देने और उन योजनाओ की मॉनिटरिंग भी करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपने क्षेत्रो में गरीबो का मदद करे कोई भूखा न सोय इसका भी विशेष ध्यान रखे और उनको सरकारी योजनाओ के भागीदार बनने में सहयोग करे।

कई जगहों से कुछ शिकायत मिली है कि क्वराटाइन सेंटर पर बुनियादी सुविधाएं जो सरकार ने दे रखी है वो उन लोगो तक नही पहुँच पा रहा है इनकी जांच कल से पूरे सारण जिला में युवा जदयू की टीम करेगी और संबधित पदाधिकारी से बात करेगी जो भी पदाधिकारी सरकारी योजनाओ को आम जन और अभी के इस संक्रमण काल में जरूरतमन्दों तक उनका लाभ सही तरीके से नहीं पहुचायेंगे उनपर कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकरी से बात करेगी।क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से अपने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो सभी सरकारी योजनाओ की मनार्टिंग करेंगे।

ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने बताया कि बहुत जल्द युवा जदयू की टीम पंचायत स्तर से जिला स्तर तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक मिल रहा है कि नहीं यदि नहीं मिल रहा है तो इसके लिये कौन कौन लोग और संबधित पदाधिकारी दोषी है उनका डाटा बेस तैयार करने के लिये कहा है।क्योंकि बहुत जल्द युवा जदयू मुख्यमंत्री से होने वाले वीडियो कांफ्रेंस में इस तैयार डाटा बेस को रखने का काम करेगी।

इसकी जानकारी युवा जदयू आईटी सेल संजीत सोनी और सारण ज़िला युवा जदयू के महासचिव सह अनुसाशन समिति के पवन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा है कि पार्टी ऑफिस से स्प्ष्ट रूप से ये निर्देश मिला है कि कही भी कोई भी सरकारी योजनाओ में गड़बड़ी होती हैं खासकर जितने सेंटर बने हैं उसमें तो जिलाधिकारी से बात करे और उसकी जानकारी पार्टी ऑफिस को भी दे और संबधित विभाग के मंत्री को भी।

Related Post

You Missed