Fri. Jul 18th, 2025

ब्लड बैंक के बाहर लियो क्लब ने लगाया दिशा सूचक बोर्ड

सारण – छपरा 

11 मई , सोमवार

ब्यूरो प्रमुख –  चंद्र प्रकाश राज 

ब्लड बैंक के बाहर लियो क्लब ने लगाया दिशा सूचक बोर्ड

क्लब छपरा सारण के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के पीछे स्थित ब्लड बैंक परिसर के बाहर सड़क पर मरीजों और उनके परिजनों के सुविधा हेतू ब्लड बैंक का दिशा सूचक बोर्ड लगाया गया ।

लियो क्लब के चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी ने इस बोर्ड का उद्घाटन करते हुए कहा कि विगत कई दिनों से लियो सदस्यों द्वारा यह देखा जाता था कि छपरा सदर अस्पताल का ब्लड बैंक अस्पताल परिसर से बाहर और थोडा अंदर होने की वजह से मरीज के परिजन अक्सर ब्लड बैंक का पता राहगीरों और दुकानदारों से पूछते हुए नजर आते थे । इसी समस्या के निदान को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा आज यह दिशा सूचक बोर्ड लगाकर पुनीत कार्य किया गया है । इस बोर्ड के लग जाने से अब मरीजों और रक्त दाताओं को ब्लड बैंक परिसर को ले कर पुछ-ताछ करने की समस्या का हल हो गया है ।

वहीं इस समस्या पर लियो क्लब के द्वारा ध्यान केंद्रित कर इसका निदान करने के लिये सदर अस्पताल के एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा लियो क्लब का आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई गई ।

उक्त मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो धरमजीत रंजन, लियो सूरज आनंद, लियो स्वेता राय, लियो भारती, लियो चंदन, मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

Related Post

You Missed