बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
11 मई 20 20 सोमवार
बेगूसराय जिले के YNN शिक्षकों की टीम के द्वारा जिले के बी पी स्कूल मैट्रिक मूल्यांकन सेंटर पर कॉपी जांच कर रहे शिक्षकों के बीच मास्क, सेनेटाइजर तथा साबुन का वितरण सोसल डिस्टेंडिंग एवं सुरक्षा को अपनाते हुए किया गया।
जिसकी शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी मो.तनवीर आलम, BSTA के मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, नगर सचिव रणधीर कुमार, शिक्षक नेत्री बेनुजा कुमारी, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, युवा शिक्षक नेता राघवेंद्र कुमार, विक्रांत भास्कर, उज्ज्वल कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मूल्यांकन सेंटर का निरीक्षण करते हुए पानी, शौचालय, शिक्षकों के लिए हैंडवास, सेनेटाइजर की व्य्वस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को समझाते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में सोसल डिस्टेंसिंग, हैंडवास, मास्क, सेनेटाइजर जिंदगी की जरूरत बन गयी है। इससे बचना है तो सुरक्षा के उपाय स्वयं करनी होगी। तभी समाज एवं देश सुरक्षित रह पाएगा।