Fri. Jul 18th, 2025

वीरपुर प्रखंड मे गेहूं अधिप्राप्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित :: चार पंचायत में जारी है री विजिट

वीरपुर प्रखंड मे गेहूं अधिप्राप्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित

चार पंचायत में जारी है री विजिट

वीरपुर बेगूसराय ::–

08 मई 2020 शुक्रवार

पैक्सों द्वारा गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 है।

सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसान को अपना रजिस्ट्रेशन कराना है।

उन्होंने बताया कि नौला पैक्स के लिए 287 एमटी, डीहपर के लिए 73.8 एमटी, भवानंदपुर के लिए 127.26 एमटी, वीरपुर पश्चिम के लिए 82 एमटी, पर्रा के लिए 71.4 एमटी अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है।

जबकि अक्रियाशील पैक्स वीरपुर पूर्वी लक्ष्य 82 एमटी, गेन्हरपुर 74 एमटी को वीरपुर पश्चिम पैक्स से तथा जगदर 73.5 एमटी को भवानंदपुर पैक्स से सम्बद्ध किया गया है।

 

 चार पंचायत में जारी है री विजिट

वीरपुर।
वीरपुर प्रखंड के 33 वार्ड की सतत निगरानी लगातार जारी है। नौला पंचायत के 21, डीहपर पंचायत के 6, गेन्हरपुर के 2 एवं वीरपुर पश्चिम पंचायत के 4 वार्डों में कुल 33 टीम द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर री विजिट किया जा रहा है। हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि इस कंटेन्मेंट जोन में लगातार 28 दिन तक सर्वे किया जाना है। बताया कि शुक्रवार को टीम द्वारा कुल 3450 घर का री विजिट किया गया। री विजिट के दौरान टीम द्वारा किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed