Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: महिला छात्रावास में राहत सामग्री का वितरण किया एबीवीपी छात्र संगठन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

06 मई 2020 बुधवार

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित महिला छात्रावास के 50 छात्राओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

राहत सामग्री में 3-3 केजी आटा, चावल, आलू, 1 केजी नमक और दाल दिया गया। उपयुक्त राहत सामग्री वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सामान्यतः लोग यह समझते हैं कि प्रोफेसर कॉलोनी में मध्यम वर्गीय लोग ही रहते हैं, लेकिन अन्य जिले के छात्र-छात्राएं भी विभिन्न छात्रावासों में रह रहे हैं। जिन्हें राहत सामग्री की सख्त आवश्यकता थी। हमने इन लोगों के लिए आगे भी मदद का आश्वासन दिया है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वैसे तो हमेशा से समाज के बीच कार्य करता रहा है लेकिन महिला उत्थान में इसका अहम योगदान है। इसलिए जहां तक अभी कोई भी राशन वितरण टीम नहीं पहुंच पाई है। हम उसको कवर करने का प्रयास कर रहे हैं।

मौके पर जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि दूसरे जिले की कुछ लड़कियां यहां रह कर पढ़ाई करती है। खासकर वैसे छात्र-छात्राएं जो अपना जीवन ट्यूशन पर पढ़ाकर चलाते थे। इस लॉक डाउन ने उनकी कमर तोड़ दी ।हम उन तक पहुंच रहे हैं और सरकार से उन सभी छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देने की मांग करते हैं।

इस मौके पर विवेक कुमार, सुनील कुमार सिंह, वीरू कुमार, विक्रांत, नितिन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed