Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर जिले से अच्छी खबर, 17 नए मामलों में से बुधवार को आठ लोग हुए ठीक

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

06 मई 2020  बुधवार

करोना महामारी के बीच भोजपुर जिले से अच्छी खबर आई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नए मरीज के मामले नही मिला है। जबकि इस बीच, राहत भरी खबर यह है कि भोजपुर में 17 नए मामले में से बुधवार को आठ लोग ठीक हुए हैं। जो एक दिन में कोरोना मुक्त होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

बता दे कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मामले मिले हैं। जिसमें जिले की दूसरी पॉजिटिव शहर की भलुहीपुर की निवासी युवती समेत आठ लोगों का रिपोर्ट दुबारा जांच में निगेटिव पाया गया। इसमें सभी लोग बड़हरा प्रखंड के रामपुर निवासी युवक एवं भलुहीपुर की युवती के चेन से जुड़े हैं. इन सभी 8 लोगों को दुबारा जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ घोषित कर दिया है।
इस तरह भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव 17 लोगों में से बुधवार को आठ लोगों के पूर्णत: ठीक होने के बाद जिले में अब केवल नौ पॉजिटिव केस बचे रह गए हैं.

भोजपुर जिला की बात करें तो पहला संक्रमित युवक बड़हरा क्षेत्र के रामपुर गांव का था। जो पिछले दिनों स्वस्थ होकर घर जा चुका है।  स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन सभी लोगों को स्वस्थ हो जाने के बाद बुधवार को अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है। आरा शहर में आरा-पटना बाईपास पर धनुपरा के पास क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील एक निजी हॉस्पिटल में सभी लोगों का इलाज किया गया।

सभी लोग लगभग 10 से 12 दिनों तक चले इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए है. कोरोना से ठीक हुए एक मरीजों ने बताया कि यहां के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों के कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज हमलो यहां से एक नई जिंदगी लेकर अपने घर अपनों के पास लौट रहे है।

वही भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिले में कुल 10 लोग कोरोना वायरस बीमारी से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ गये हैं. इसके लिए मैं इस हॉस्पिटल में मौजूद सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पूरी लगन और कड़ी मेहनत करके इन्हें पूरी तरह ठीक किया है. सभी मरीज जो आज हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर वापस अपने घर गए हैं उन्हें अपने घर में ही 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने निर्देश दिया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed