Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: वामपंथी दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

5 मई 2020 मंगलवार

वामपंथी दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय जिला कार्यालय ब्रह्मदेव राय भवन में आवश्यक भौतिक दूरी कायम रखते हुए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव सुरेश यादव ने तथा संचालन माकपा राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह ने किया।

धरना में शामिल माकपा नेता प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का किराया सरकारी स्तर से भुगतान सुनिश्चित करो, कोविड 19 का शिकार बन कर मौत सिधार गए उनके आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा सुनिश्चित करे। लाक डाउन से प्रभावित परिवारों को 10000/-मासिक आपदा राहत भत्ता पूरे लाॅक अवधि के लिए देना सुनिश्चित करो। पीएम केयर फंड में जमा राशि की जानकारी देश की जनता को देना सुनिश्चित करो।

धरना को संबोधित करते हुए माकपा राज सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की केंद्र की डपोरशंखी मोदी सरकार पीएम केयर फंड बनाकर जनता के सहयोग से इकट्ठा किए गए राशि का घोटाला करना चाहती है। केरल माॅडल को पूरे देश में लागू करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड 19 की चुनौती का मुकाबला करने में केवल लाक डाउन करने से सरकार जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकता है ।

इस धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सिर्फ लाक डाउन कोविड 19 का इलाज नहीं है, सही तरीके से जांच, चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा और सबसे बढ़कर राशन कार्ड की बाध्यता को समाप्त कर सबको राशन मुहैया कराने की गारंटी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
न्यायोचित मांगों को लेकर विगत 3 महीनों के हड़ताल के प्रति और हड़ताली शिक्षकों के प्रति बिहार सरकार के व्यवहार की तीखी आलोचना करते हुए सीटू नेता ने कहा कि शिक्षक आन्दोलन और शिक्षक के साथ जो बर्ताव नीतीश मोदी सरकार ने किया उसे इतिहास कभी माफ नहीं करेगा ।

धरना को पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य दयानिधि चौधरी, वरिष्ठ माकपा नेता अभिनंदन झा, नौजवान सभा नेता अजय कुमार यादव, रंजीत कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed