बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
5 मई 2020 मंगलवार
नागरिक कल्याण संस्थान की ओर से दर्जनों नगर निगम के सफाई कर्मी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
रतनपुर धर्मशाला में आज नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम एवं पुलिस पब्लिक मैत्री समिति के सचिव रंजीत दास के द्वारा सफाई कर्मी के दर्जनों योद्धाओं को चादर एवं खाद्यान्न समान देकर हौसला आफजाई किया गया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रीति गौतम एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कर्मी लक्ष्मी कुमारी के द्वारा सभी कर्मियों को इस महामारी में रात दिन एक कर समाज को बचाने के लिए किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें हाथ जोड़कर बंधन अभिनंदन किया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया गया कार्य समाज एवं देश कभी भूल नहीं पाएगा। संकट की घड़ी में आप 24 घंटा जब भी जरूरत पड़े समाज की सेवा करने के लिए आप तैयार रहते हैं। इसलिए सफाई कर्मी के रूप में आप भगवान का दूसरा रूप है। दिल से आपका चरण स्पर्श करती हूं।
इस मौके पर सदस्य विनोद कुमार गुप्ता एवं राजेश कुमार हिसारिया ने कहा निरंतर हम लोग आज 40 दिन से आम लोगों को राशन पहुंचाते हुए हर उस जरूरतमंद के दरवाजे पर जाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मनुष्य हो या जीव जंतु कोई भूखा ना रहे। इस संकल्प एवं समर्पण के साथ काम किया जा रहा है। आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर छात्र संघ महासचिव बादल कुमार, अभिषेक कुमार, भूपेंद्र कुमार, जीवछ कुमार, नगर निगम जमीदार नगीना महतो, रामनरेश सिंह इत्यादि सभी उपस्थित थे।