Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: वीरपुर प्रशासन ने बरैपुरा पुल, टांरी पुल समेत जिंदपुर गांव को किया सील

@ वीरपुर प्रशासन ने बरैपुरा पुल, टांरी पुल समेत जिंदपुर गांव को किया सील

@ सर्वे को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं सेविकाओ दिया गया प्रशिक्षण

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

5 मई 2020 मंगलवार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत में एक 20 वर्षीय युवक में कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से वीरपुर प्रखंड में भी संभावित खतरों को रोकने के लिए वीरपुर प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के बरैपुरा धुसहा पुल ,वीरपुर टांरी पुल, समेत गेन्हरपुर पंचायत के जिंदपुर गांव के सीमा क्षेत्र को सिल कर दिया ।

इस संबंध मे वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत में एक पाॅजिटिव युवक पाये जाने से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमा जो वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमा से डायरेक्ट जुड़ता है को सील कर दिया गया है।

उक्त पाॅजिटिव युवक के डायरेक्ट संपर्क में आए एक युवक को भी वीरपुर से सेंप्लींग के लिए भेजा गया है ।उन्होंने बताया कि विशेष जांचोपरांत रिपोटींग आने पर ही कुछ किया और कहा जा सकता है।

 

सर्वे को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं सेविकाओ दिया गया प्रशिक्षण

वीरपुर

जोकिया पंचायत में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वीरपुर प्रखंड के बरैपुरा सामुदायिक भवन में मंगलवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें आंगनवाड़ी सेविका, आशा, महिला सुपरवाईजर आदि ने भाग लिया। डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर प्रेम कुमार, हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर व केअर इंडिया के रूपेश कुमार ने बताया कि गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 11 तथा वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3 एवं 4 में लगातार डोर टू डोर विजिट किया जायेगा। सर्वे हेतु कुल 6 टीम बनाया गया है, जिसमें आशा व आंगनवाड़ी सेविका को लगाया गया है। इसकी मोनिटरिंग 2 सुपरवाइजर द्वारा की जायेगी।

टीम द्वारा हाउस टू हाउस एक्टिविटी द्वारा लक्षण के आधार पर व्यक्ति की पहचान की जायेगी। मौके पर एलएस अर्चना कुमारी, कुमारी इंदु, सेविका बेबी, आरती, नीतू, सुनीता समेत कई आशा एवं सेविका उपस्थित थी।

 

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed