Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: वीरपुर प्रखंड के बरैपुरा में धसना गिरने से बालक की मौत

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

5 मई 2020 मंगलवार 

बरैपुरा मुसहरी में मंगलवार को धंसना गिरने से एक 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरैपुरा मुसहरी निवासी दशरथ सदा का पुत्र सनोज सदा अपने कुछ साथियों के साथ बगल के चौर में खेलने गया था। वहां एक बड़े गड्ढे के किनारे पर खड़ा होकर नीचे देखने लगा।

अचानक उसके पैर के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से वह मिट्टी के बड़े टुकड़े के साथ गहरे गड्ढे में गिर गया।

परिजन उसे बेगूसराय ले जा रहे थे पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गयी ।वही इस घटना से बरैपुरा गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed