वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
5 मई 2020 मंगलवार
बरैपुरा मुसहरी में मंगलवार को धंसना गिरने से एक 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरैपुरा मुसहरी निवासी दशरथ सदा का पुत्र सनोज सदा अपने कुछ साथियों के साथ बगल के चौर में खेलने गया था। वहां एक बड़े गड्ढे के किनारे पर खड़ा होकर नीचे देखने लगा।
अचानक उसके पैर के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से वह मिट्टी के बड़े टुकड़े के साथ गहरे गड्ढे में गिर गया।
परिजन उसे बेगूसराय ले जा रहे थे पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गयी ।वही इस घटना से बरैपुरा गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया ।