प्रखंड क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जोकिया पंचायत निवासी 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन करने लिए भेज दिया गया।
कोरोना पॉजिटिव मिलने से उनके परिवार वाले को जांच के लिए भेज दिया गया है। उस गांव में भी सुरक्षा बढाई जा रही है। वहीं उक्त युवक के संपर्क में आने वाले सभी रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन में रखे जाएंगे। और जांच के लिए सैंपल भेजा
गांव के खखना मध्य विद्यालय के पास मुख्य सड़क को प्रशासन के द्वारा शील कर दिया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकांत, चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार सहित पुलिस बल मौजूद हैं।
नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।